बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में स्कूल और कोचिंग बंद रखने के आदेशों की अनदेखी, कार्रवाई करने से बच रहा प्रशासन - nalanda news

नालंदा में कोचिंग संस्थान का संचालन लगातार जारी है. कई कोचिंग में छात्र-छात्रा नियमित रूप से अपने अपने कोचिंग में पहुंच रहे है. बाबजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी कार्रवाई करने से बच रहे हैं.

nalanda
nalanda

By

Published : Apr 6, 2021, 1:42 PM IST

नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना के लेकर सरकार के द्वारा नया गाइडलाइन जारी किया गया है, जिसमें आगामी 11 अप्रैल तक सभी स्कूल और कोचिंग का संचालन को बंद रखने का आदेश दिया गया है. बावजूद इसके नालंदा जिले में सरकारी गाइडलाइन का पालन होता नहीं दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, अस्पतालों में बढ़ाई जा रही बेडों की संख्या

नालंदा में कोचिंग संस्थान का संचालन लगातार जारी है. कई कोचिंग में छात्र-छात्रा नियमित रूप से अपने अपने कोचिंग में पहुंच रहे हैं. बाबजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी कार्रवाई करने से बच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए बिहार, दिल्ली, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई बड़े राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद कर दिया गया है. शिक्षा निदेशालय और राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं देश के ऐसे कई राज्य हैं, जहां कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. कई राज्यों में परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर बेकाबू हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details