बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सदर अस्पताल में शुरू हुआ ओपीडी सेवा, पहले दिन 30 मरीजों का हुआ इलाज - Sadar Hospital nalanda

नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद सोमावार से ओपीडी सेवा को शुरू कर दिया गया है. हालांकि, अभी अनुमंडलीय अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह सेवा अभी नहीं शुरू किए गए है.

नालंदा सदर अस्पताल
नालंदा सदर अस्पताल

By

Published : Apr 13, 2020, 3:20 PM IST

नालंदा: लॉकडाउन के बाद से अस्पतालों में ओपीडी सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. इस वजह से सामान्य मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी. मरीजों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने फिर से ओपीडी सेवा को शुरू करने का अदेश दिया. जिसके बाद बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू को शुरू किया गया. अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा जा रहा था.

'कोरोना का खतरा अभी टला नहीं'
इसको लेकर नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद सोमावार से ओपीडी सेवा को शुरू कर दिया गया है. हालांकि, अभी नुमंडलीय अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह सेवा अभी नहीं शुरू किए गए है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन्हें इलाज की सख्त आवाश्यकता जरूरी हो, वही लोग ओपीडी सेवा का लाभ ले. कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए लोग जागरूक और सतर्क रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पहले दिन 30 मरीजों ने करवाया इलाज'
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू गया था. इसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है. हालांकि, संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इसकी पूरी संभावना है. लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान राज्य के सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवा को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. सरकार के निदेश पर सोमवार से बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में शुरू कर दिया गया. पहले दिन 30 मरीजों ने ओपीडी सेवा का लाभ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details