नालंदाः जिले के सारे थाना क्षेत्र के अंबाबिगहा गांव के समीप बाइक में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायलहो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के लिए बिहार शरीफ रेफर कर दिया. वहीं, घटना से आक्रोशित लोग सड़क जामकर मुआवजे की मांग पर अड़ गये.
अज्ञात वाहन ने मारा ठोकर
जानकारी के अनुसार सारे थाना क्षेत्र के भैरोबिगहा गांव निवासी अमित कुमार और सैनिक कुमार बाइक से बरबिगहा जा रहे थे. तभी अंबाबिगहा गांव के समीप बाइक में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे अमित कुमार की मौके पर मौत हो गयी. जबकि सैनिक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस-प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे.