बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: तेज रफ्तार बोलेरो ने 2 महिलाओं को कुचला, 1 की मौत

नालंदा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. एक तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने दो महिलाओं का रौंद दिया. इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है.

one woman died in road accident
सड़क हादसे में एक महिला की मौत

By

Published : Jul 3, 2020, 2:09 PM IST

नालंदा: जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के सदहा गांव के समीप तेज रफ्तार से जा रही एक बोलेरो ने दो महिला को बुरी तरह से रौंद दिया. इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतका की पहचान सरमेरा थाना के सदहा गांव निवासी पप्पू महतो की 35 वर्षीया पत्नी अतरजवा देवी के रूप में की गई है.
हादसे में एक महिला जख्मी
इस सड़क हादसे में जख्मी महिला की पहचान संतोष महतो की 25 वर्षीया पत्नी जूली देवी के रूप में की गई है. महिला को इलाज के लिए सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. अतरजवा देवी अपने सहेली जूली देवी के साथ शाम में शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान मोकामा से सरमेरा की ओर जा रही बोलेरो ने दोनों को रौंद दिया. इस घटना में अतरजवा देवी की मौके पर ही मौत हो गई.
मुआवजे की मांग
इस हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बोलेरो को खदेड़कर पकड़ लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक भाग निकला. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सरमेरा मोकामा पथ को सदहा गांव के पास जाम कर दिया है. इस घटना में मृतक के परिजन मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं घटना की सूचना पाकर सरमेरा बीडीओ नंद किशोर प्रसाद, सीओ शिवनंदन सिंह और सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details