नालंदा: जिले के सिलाव हाई स्कूल मोड़ के पास एक ऑटो के पलट जाने से महिला की मौत हो गई. जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. नालंदा थाना क्षेत्र के सबैत गांव निवासी मो.कुरवान के घर में शादी थी, जिसमें बंगाल के आसनसोल से रिश्तेदार आये हुए थे. शादी संपन्न होने के बाद शनिवार को लोग राजगीर घूमने ऑटो से गये थे. लौटने के दौरान सिलाव थाना क्षेत्र के सिलाव हाई स्कूल मोड़ के पास ऑटो पलट गया.
नालंदा: ऑटो पलटने से एक महिला की मौत, 7 घायल - One woman dies due to auto turning
नालंदा जिले में ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि सड़क हादसे में सात लोग जख्मी हो गए. नालंदा थाना क्षेत्र के सबैत गांव में सभी शादी समारोह में शिरकत करने आए थे.
ये भी पढ़ें-नालंदा: 46 कार्टन विदेशी शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में 25 वर्षीय नाजिया परवीन की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि 45 वर्षीय शहनाज, 11 वर्षीय फरहान, 6 वर्षीय दिलशान, 50 वर्षीय शहनाज बेगम, 32 वर्षीय मो. परवेज, 66 वर्षीय मो.अनवर, 32 वर्षीय एजाज जख्मी हो गये. घायलों को सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अंजनी कुमार घटनास्थल पहुंचे.