नालन्दाःजिले के दीपनगर थाना इलाके के एनएच-20 पर चोरा बगीचा के पास ट्रक और बुलेट की टक्कर में बुलेट सवार एक पुलिस के जवान की मौत हो गई. जबकि उनके साथ जा रहे एक साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल पुलिस के जवान को इलाज के लिए असेपताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टर ने किया आरक्षी को मृत घोषित
घटना के बारे में बताया जाता है कि ड्यूटी के बाद दोनों पुलिसकर्मी खाना खाकर पुलिस केंद्र जा रहे थे. इसी बीच ट्रक ने बुलेट में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे दोनों जख्मी हो गए. जख्मी हालत में दोनों को दीपनगर थाना पुलिस इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाई. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने को आरक्षी को मृत घोषित कर दिया.