बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, एक की हालत गंभीर - सड़क हादसे में हुई मौत

नालंदा में तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Jul 28, 2020, 8:43 PM IST

नालंदा: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला भागनबीघा थाना क्षेत्र के परासी गांव के पास का है. जहां भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है.

सड़क हादसे में हुई मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आशुतोष कुमार अपने सहयोगी अखिलेश चौहान के साथ नूरसराय से बाइक पर सवार होकर अपने घर मिल्कीपर गांव आ रहे थे. इसी दौरान भागनबीघा के परासी गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए. घायल अवस्था में आशुतोष कुमार को पटना रेफर किया गया. अस्पताल जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जबकि अखिलेश की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

3000 रुपये की सहायता राशि
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया आदित्य प्रतिभा सिन्हा मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया. वहीं, मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की. फिलहाल मृतक के आश्रितों को मुखिया प्रतिनिधि और समाजसेवी जीवेश यादव की ओर से तत्काल 3000 रुपये की सहायता राशि दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details