बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत - एसपी अधीक्षक नीलेश कुमार

नालंदा के कागजी मोहल्ले में अपराधियों ने दनादन गोलियांं चलाई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. बताया जाता है कि मृतक युवक पूर्व में अपराधियों के संगठन में था.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Feb 24, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 10:54 PM IST

नालंदा: बिहार शरीफ शहर के रिहायशी इलाके में सोमवार की शाम चली ताबड़तोड़ गोली से पूरा शहर थर्रा उठा. अपराधियों की ओर से करीब एक दर्जन चक्र गोलियां चलाई गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद अपराधी हथियार को लहराते हुए फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

घटना जिले के कागजी मोहल्ले का है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. वहीं, मृतक की शिनाख्त कागजी मोहल्ले के मोहम्मद मसूद उर्फ पप्पन के रूप में हुई है.

देखें खास रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नालंदा पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी अधीक्षक नीलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने गोलीबारी करने वाले आरोपियों की शिनाख्त कर ले लेने की बात कही है. एसपी नीलेश कुमार ने कहा कि जो भी अपराधी हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि पुलिस के अनुसार घायल युवक आरोपियों का पूर्व सहयोगी रहा है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. घटना के बाद पुलिस ने 11 गोली का खोखा भी बरामद कर लिया है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details