बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News: भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से जख्मी

नालंदा में भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो (Road Accident In Nalanda) गई. जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है. जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है.

नालंदा में भीषण सड़क हादसा
नालंदा में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jan 29, 2023, 10:32 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में तेज रफ्तार का कहरजारी (One Klled In Road Accident In Nalanda) है. रोजाना कहीं ना कहीं सड़क हादसे में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. तो कोई जिंदगीभर के लिए दिव्यांग हो जा रहा है. सरकार की लाख कोशिश के बावजूद लोग तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा घटना में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं-Nawada Accident: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड जवान को ट्रक ने रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत

सड़क हादसे में एक की मौत :दुर्घटना बिंद थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव की है. बिंद थाना क्षेत्र अलीपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार मारुति कार ने टक्कर मार दी. जिससे मारुति पर सवार 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनमें एक की मौत मौके पर ही दर्दनाक तरीके से हो गई. जबकि एक को नाज़ुक हालत में हायर सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, दो निजी क्लीनिक में इलाजरत हैं. सभी घायलों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज कराया गया.

तीन की हालत नाजुक :घायलों में अनिल कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार सिंह, और नीतू कुमारी शामिल हैं. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि- 'यह लोग शेखोपुर सराय से रैपिड बाजार मॉल का उद्घाटन कर पटना लौट रहे थे. तभी कार तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी, जिससे यह हादसा हुआ.'घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए भेज दिया और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details