नालंदा:कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान भी जिले में अपराधी बेखौफ हैं. हर छोटी से छोटी विवाद में भी गोली चला देते हैं. जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के फलहनवा गांव में अपराधियों ने नाली के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी.
नालंदा: पानी बहाने को लेकर नाली के विवाद में एक युवक को सीने में मरी गोली, घायल - crime in nalanda
नाली के विवाद में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के सीने में जाकर लग गई. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल लेकर गए.
बताया जाता है कि पिछले कई महीनों से रईस यादव और लाल बहादुर यादव के बीच चापाकल का पानी बहाने के लिए नाली को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं, नाली को लेकर रविवार को दोनों के परिजनों के बीच कहासुनी हो गई. इसी कहासुनी के दौरान रईस यादव और भोला यादव ने लाल बहादुर यादव के पुत्र नवरत्न कुमार पर दो राउंड गोली चला दी. जिसमें एक गोली युवक के सीने में जा लगी और वो घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए परिजन तुरंत बिहारशरीफ अस्पताल ले गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
गोली चलने की घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस काफी देरी से घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामाले की छानबीन में जुट गई है.