नालंदा:बिहार के नलंदा में रामनवमी के मौके पर पहाड़पुर गांव में हुई रोड़ेबाजी और गोलीबारी(Stone Pelting And Firing in Paharpur) में घायल की मौत हो गई है. घटना के बाद से मृतक परिजनों मेंल काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस पर एकतरफा कारवाई करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोग हिंसा के डर से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. रामनवमी के दिन बिहार थाना क्षेत्र इलाके के पहाड़पुरा गांव में दो गुट में हुई गोलीबारी और रोड़ेबाजी में गुलशन कुमार नाम का शख्स घायल हुआ था. उसे पटना रेफर किया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई.
Bihar Violence: हिंसा में घायल की मौत के बाद भड़के परिजन, पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप - पहाड़पुरा गांव में हुई रोड़ेबाजी और गोलीबारी
बिहार के नालंदा में रामनवमी पर हुई हिंसा (Violence on Ram Navami in Nalanda) में एक घायल की इलाज के दौरान आज मौत हो गई है. पूरे इलाके में फिर से तनाव का महौल उत्पन हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
इलाके में फिर फैला तनाव: शख्स की मौत की खबर सुनते ही इलाके में फिर से तनाव का माहौल है. एहतियातन पुलिस लगातार इलाके में कैंप कर रही है. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने बताया की वो सब्जी लाने के लिए पास में ही जा रहा था इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिससे एक गोली गुलशन कुमार के सिर में लग गई और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई है.
"वो सब्जी लाने के लिए पास में ही जा गए थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिससे एक गोली उनके सिर में लग गई और इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई है."- गुड़िया देवी, परिजन
पैरामिलिट्री फोर्स बहाल:पुलिस की कार्रवाई के बाद पहाड़पुरा गांव के पुरुष घर छोड़कर फरार बताए जा रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस देर रात इलाके में सीढ़ियों के सहारे चढ़कर घर में घुसकर एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. बता दें कि रामनवमी के दिन राज्य के कई जिलों में दो गुटों में हिंसक घटना देखने को मिली है. इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है.