नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में सड़क हादसा( Road Accident In Nalanda) हुआ है. घटना बिंद थाना क्षेत्र फोरलेन की है. इस हादसे में ट्रक और जीप की टक्कर में एक की मौत हो गई और दर्जनों लोग ज़ख़्मी हुए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाने को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-पिकअप-बाइक की टक्कर, उछलकर कई मीटर दूर गिरे बाइक सवार
बताया जाता है कि नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र फोरलेन पर ट्रक और जीप की जबरदस्त टक्कर ( Collision Truck And Jeep In Nalanda) हुई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि जीप में सवार लोग तिलक समारोह से वापस अपने घर परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव वापस लौट रहे थे. इस दौरान बिंद थाना क्षेत्र के फोरलेन मोड़ पर तेज गति से आ रही ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी. दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर होने के बाद एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए. घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों ने नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, मृतक की पहचान पटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र के छौरिया गांव निवासी संतु पंडित (45 वर्ष) के रूप में की गई है.