बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - नालंदा में मौत

नालंदा के बिहटा सरमेरा फोर लेन पर नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के पास बाइक को ट्रैकर ने रौंद दिया. जिसमें बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला.

nalanda accident news
nalanda accident news

By

Published : Feb 2, 2021, 5:00 PM IST

नालंदा: नूरसराय की ओर जा रहे बाइक को ट्रैकर ने रौंद दिया. जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई और बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया. मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के नैली गांव निवासी विंदेश्वर साव के 22 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई है.

बाइक सवार को ट्रैकर ने रौंदा
घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. पर बेहतर चिकित्सा के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- इस बार भी इंटर परीक्षा में कदाचार, नकल कराते अभिभावकों की तस्वीरें वायरल

लोगों ने किया सड़क जाम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फोरलेन के उत्तर दिशा से मिट्टी काटकर दक्षिण दिशा ले जाया जा रहा था. मिट्टी अनलोड करने के बाद लोड करने के क्रम में ट्रैक्टर चालक बिना देखे अचानक फोरलेन पर मोड़ दिया जिसमें भागनबिगहा से नूरसराय की ओर जा रहे बाइक को रौंद दिया. घटना से नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने शव को बीच फोरलेन सड़क पर रखकर जाम कर दिया. नूरसराय थाना के दारोगा जेपी ठाकुर व रामप्रकाश यादव नाराज ग्रामीणों और परिजनों को समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details