नांलदा: जिले के रतनपुरा गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
नांलदा: बच्चों के विवाद में दो गुटों में हुई मारपीट में एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले के जांच में जुट गई है.
10 लोगों ने किया हमला
बताया जा रहा है कि देर शाम सिकंदर गोप और सतेंद्र गोप के बच्चों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. हालांकि, इस विवाद को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सुलझा दिया था. लेकिन शुक्रवार की सुबह एक बार फिर उसी विवाद को लेकर सत्येंद्र गोप, प्रमोद गोप समेत 10 लोगों ने मिलकर सिकंदर गोप के उपर लाठी-डंडों, ईट-पत्थरों से हमला कर दिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
आपसी रंजिश के चलते लड़ाई
मृतक के परिजन ने बताया कि सिकंदर गोप के बचाव में आए उसके पुत्र और मां पर भी सत्येंद्र गोप ने हमला कर दिया. जिसके चलते दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. पुत्र राज गौरव को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया और मां दानों देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले के जांच में जुट गई है. पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे कहीं ना कहीं आपसी रंजिश का मामला है.