बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत

नालंदा जिले के वेन थाना क्षेत्र में ट्रक औैर बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Jun 1, 2020, 3:41 PM IST

नालंदा: जिले में एकबार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. ताजा मामला वेन थाना क्षेत्र के लालगंज के पास का है. यहां एक बाइक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया.

कृषि कार्य से जा रहा था बाजार
मृतक की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुजीत कुमार बाइक से बीज लाने के लिए अपने सहयोगी के साथ बाजार जा रहा था. इसी क्रम में लालगंज के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में सुजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक सुजीत कुमार की पत्नी चंडीगढ़ में आइटीबीपी में सिपाही के पद पर तैनात हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details