बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत - नालंदा में करंट लगने से एक की मौत

नालंदा में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक शौच के लिए बाहर गया था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

nalanda
करंट लगने से युवक की मौत

By

Published : Jul 20, 2020, 6:44 PM IST

नालंदा:जिले के बिन्द थाना क्षेत्र के ताजनीपुर गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ताजनीपुर गांव निवासी बलराम पासवान के 25 वर्षीय पुत्र पंकज पासवान के रूप में की गई है.

सदर अस्पताल रेफर
इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक शौच के लिए बाहर गया था. शौच के बाद घर लौटने के दौरान रास्ते में ट्रांसफार्मर के पास आने पर विद्युत की चपेट में आ गया. जिसके कारण बुरी तरह घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्द में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़

परिजनों में कोहराम
सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मृत्यु के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला पार्षद बिपिन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details