नालंदाः राजगीर सीआरपीएफ कैम्प में एक कांस्टेबल की मौत (One Constable Dead in Rajgir CRPF Camp) हो गई. घटना का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हुई है. मृतक ओडिशा के पूरी जिला निवासी 35 वर्षीय अनिल रंजन है. कांस्टेबल की मृत्यु से कैम्प के अधिकारी व कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. कैम्प के अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल राजगीर में किराए पर रहते थे.
यह भी पढ़ें- हाई वोल्टेज करंट से SSB के तीन जवान की मौत, चार की हालत गंभीर