नालंदा:जिले के बिन्द प्रखंड क्षेत्र के उतरथु पंचायत स्थित अहियाचक गांव में शनिवार की रात लगभग 12 बजे अचानक गोशाला में आग लगने से एक मवेशी और 3 बकरी जलकर मर गई. जबकि एक मवेशी बुरी तरह से झुलस गयी.
शनिवार की रात लगी आग
घटना की जानकारी मवेशी पालक ने अंचलाधिकारी राजीव रंजन पाठक को दी. साथ ही मवेशी चिकित्सक को घटना की जानकारी दी गई. अहियाचक गांव निवासी किसान मवेशी पालक कमलु पासवान ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 12 बजे उनके गोशाला में अचानक आग लग गई. जिससे देखते ही देखते पूरा गौशाला जलकर राख हो गयी.
नालंदा में आग लगने से मवेशी की मौत 3 बकरी की मौत
गौशाला में रखे एक मवेशी और 3 बकरी की जलकर मौत हो गई. वहीं एक अन्य मवेशी बुरी तरह से झुलस गई. घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी राजीव रंजन पाठक, कर्मचारी धर्मवीर रंजन और भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने घटनास्थल की पूरी जानकारी ली.
मुआवजा देने का आश्वासन
शैलेंद्र कुमार ने प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया है. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से मृत पशुओं का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अंचलाधिकारी को समर्पित करने की बात कही गई है.