नालंदा:बिहार में नकली नोट की तस्करी (Fake Currency Smuggling In Bihar) करने वाले गैंग इन दिनों सक्रिय हैं. पुलिस नकली नोट के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बाद तस्कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के नालंदा से सामने आया है. जाली नोटों के साथ एक स्कूटी सवार धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार (One Arrested With Fake Notes In Nalanda) किया है. गिरफ्तार युवक नबी हैदर पिता शब्बी हैदर खुदको उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंट का निवासी बता रहा है.
पढ़ें- अररियाः 33 हजार के जाली नोट के साथ 4 लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नालंदा से जाली नोटों के साथ धंधेबाज गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज नबी हैदर पटना में रहता है और स्कूटी से घूम घूमकर रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करता है. बीते 4 साल से पटना में किराए के मकान में युवक अपने अन्य सहयोगियों के साथ रेडीमेड कपड़े की फेरी प्रदेश के अलग अलग जिलों में गाड़ी से घूम घूमकर करता था.
स्कूटी से घूम-घूमकर बेचता है रेडीमेड कपड़ा: वहीं, इस संबंध में भागनबीघा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि युवक मोड़ा तालाब मोहल्ले में कपड़ा बेचने के दरम्यान जाली नोट ग्राहक को लौटा रहा था. तभी ग्रामीणों को शक हुआ. शक होने पर ग्रामीणों ने नोट की जांच की तो नोट जाली पाया. जिसके बाद युवक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी.
ग्राहकों को जाली नोट देते धराया:सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और थाने लेकर चली गई है. जांच पड़ताल के दौरान युवक के बैग से 4100 रुपए के जाली नोट बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और मेडिकल कराकर अग्रतर कारवाई में जुट गई है. इसके पास से मिले 100 रुपये के सभी नोट जाली हैं.