बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः चोरी का विरोध करने पर चाकू से गोदकर बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या - murdered in nalanda

थरथरी थाना क्षेत्र के पैंदापुर गांव में चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने चोकू से गोदकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. उसके बाद नगद और जेवर सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गए. वृद्धा घर में अकेली रहती थी. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गई है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Aug 16, 2020, 8:47 AM IST

नालंदाः जिले में घर में चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने चोकू से गोदकर बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी. वृद्धा की हत्या के बाद चोर नगद और जेवर सहित कीमती समान लेकर फरार हो गए. महिला घर में अकेली रहती थी. सुबह जब देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खुलवानी चाहा, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. किसी अनहोनी के शक पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर महिला का शव पड़ा था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. पूरा मामला थरथरी थाना क्षेत्र के पैंदापुर गांव का है.

पड़ोसियों ने मामले की जानकारी मृतिक के परिजनों के साथ पुलिस को भी दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतक के परिजन के घर पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि घर से करीब 10 लाख रुपए के मूल्य के सामान की चोरी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों की मानें तो श्यामा देवी रात में घर में सो रही थी. तभी कुछ बदमाश चोरी के नीयत से घर में घुसे. वृद्धा ने इसका विरोध किया. संभव है कि वह किसी बदमाश को पहचान भी ली हो. जिसके बाद बदमाशों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. उसके शरीर पर पत्थर से भी वार किए गए थे. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details