नालंदाः जिले में कल्याणविगहा ओपी क्षेत्र के मुशहरी बलवापर गांव में एक वृद्ध महेश सिंह की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर परिजनो न वृद्ध को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने शव को ओपी भवन के अंदर रखकर जमकर हंगामा किया. वहीं, लोगों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सीबीआई जांच की मांग
इलाज कर रहें चिकित्सकों ने मृतक महेश सिंह के साथ मारपीट होने की बात कही. इसके बाद परिजनों की ओर से अज्ञात लोगों पर कल्याणविगहा ओपी थाना में केस दर्ज कराया गया है. वहीं, मृतक की पुत्री रागिनी कुमारी बताया कि घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को थाना में मामला दर्ज करने के लिये आवेदन दिया गया था. लेकिन बहाना बनाकर केस दर्ज नहीं किया गया. रागिनी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला में दोषी पुलिस को सस्पेंड करने का मांग की. वहीं, उन्होंने नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर नाराजगी जाहीर करते हुए मामले में सीबीआई जांच की मांग की.
मजदूर रखने को लेकर विवाद