बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

नालंदा में सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गई. जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया.

road accident in nalanda
road accident in nalanda

By

Published : Jun 6, 2021, 10:31 PM IST

नालंदा:हरनौत थाना क्षेत्र के किचनी गांव के पास एनएच-431 पर गाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने घंटों एनएच को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.

यह भी पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उठाया 'दलितों पर अल्पसंख्यक के अत्याचार' का मुद्दा, JDU ने दिया ये जवाब

सड़क पार करने के दौरान हादसा
मामला दनियावा सकसोहरा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 431 पर किचनी गांव के पास की है. ग्रामीणों ने बताया कि धर्मपुर गांव के 58 वर्षीय रामप्रवेश सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान हरनौत की तरफ से तेज गति से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी. घटना के बाद ग्रामीण उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. वाहनों का आवागमन बाधित होने से दोनों तरफ लंबी कतार लग गई. सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं मान रहे थे. मृतक के पुत्र पिंटू बिंद ने बताया कि वह अपने पिता के साथ किचनी गांव जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक मारुति कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें उसके पिता की मौत हो गई.

थाने में एफआईआर दर्ज
परिजनों का कहना था कि आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाये. बीडीओ रवि कुमार ने परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक दिया. उसके बाद आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली राशि दिलवाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. घटना के संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. लोगों ने वाहन चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details