बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News: छेड़छाड़ के आरोप में पहले बुजुर्ग को चप्पल से पीटा, मन नहीं भरा तो पति से करा दी हत्या! - Etv Bharat Bihar

बिहार के नालंदा में छेड़छाड़ के आरोप में वृद्ध की हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. छेड़छाड़ के आरोप में महिला के पति ने पीट पीटकर मार वृद्ध को डाला. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 4, 2023, 9:58 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में हत्या का मामला (Murder in Nalanda) सामने आया है. घटना जिले नूरसराय थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां छेड़छाड़ के आरोप में वृद्ध को भरी पंचायत में चप्पल से पीटा गया. इसके बाद भी मन नहीं भरा तो महिला के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी. महिला के पति ने वृद्ध को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है.

यह भी पढ़ेंःNalanda News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम कराने पहुंचे ससुराल और मायके वाले आपस में भिड़े

महिला में सिर्फ हाथ सट गया थाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला ने वृद्ध पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. महिला दो दिन पूर्व महिला खेत से अपना काम समाप्त करके घर जा रही थी. इसी दौरान वृद्ध का हाथ महिला के संपर्क में आ गया. जिसको लेकर महिला ने वृद्ध पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया और मारपीट भी की. हालांकि इस छेड़छाड़ के आरोप को लेकर गांव में पंचायत भी लगाई गई.

इलाज के दौरान मौतः महिला ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर भरी पंचायत में वृद्ध को चप्पल से मारपीट की. इसके बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया, लेकिन एक महीने बाद महिला के पति गांव आया तो इसकी जानकारी उसे हुई. आक्रोशित होकर पति चार लोगों के साथ मिलकर वृद्ध के घर पहुंच गया. घर में वृद्ध सो रहा था. इसी दौरान महिला के पति ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद वृद्ध को परिजनों ने इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां रविवार को इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई.

"छेड़खानी को लेकर अधेड़ की हत्या हुई है. फिल्हाल इस मामले को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं जिसकी तलाश जारी है."-कुणाल चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष, नूरसराय, नालंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details