बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के आरोप में बुजुर्ग को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल - law and order of bihar

जहां एक ओर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बच्चा चोरी जैसी घटनाओं के लिए अपील करते हुए पुलिस को सूचना देने के लिए कह रहे हैं. वहीं, प्रदेश के कई जिलों से आए दिन बच्चा चोरी के आरोप में किसी न किसी के साथ मॉब लिंचिंग की जा रही है.

बच्चा चोरी के आरोप में पीटा गया बुजुर्ग

By

Published : Sep 4, 2019, 5:34 PM IST

नालंदा:देशभर से बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के नालंदा से सामने आया है. यहां बच्चा चोरी के आरोप में एक बुजुर्ग की जमकर पिटाई की गई. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है.

मामला जिले के पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव में का बताया जा रहा है. यहां मंगलवार को दर्जनों लोगों ने एक वृद्ध पर बच्चा चोरी का आरोप लगा, उसे जमकर पीटा. यही नहीं लोगों ने बुजुर्ग को पोल से बांधकर यातनाएं दीं. इस दौरान बुजुर्ग उनसे रहम की दुहाई मांगता रहा.

मौके पर वीडियो बनाती भीड़

पुलिस ने बचाई जान...
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से बुजुर्ग को मुक्त कराया. बुजुर्ग पटना का बताया जा रहा है. भीड़ की पिटाई से वो बुरी तरह जख्मी हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

बच्चा चोरी के आरोप में पीटा गया बुजुर्ग

थम नहीं रही मॉब लिंचिंग की घटना
जहां एक ओर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बच्चा चोरी जैसी घटनाओं के लिए अपील करते हुए पुलिस को सूचना देने के लिए कह रहे हैं. वहीं, प्रदेश के कई जिलों से आए दिन बच्चा चोरी के आरोप में किसी न किसी के साथ मॉब लिंचिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details