नालंदा:जिले में गंगाजल उद्वह योजना के कार्य प्रगति का शनिवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस योजना के तहत बरसात के मौसम में सरप्लस गंगाजल को पाइप लाइन के माध्यम से जिला के घोड़ा कटोरा और गया जिला में निर्माणाधीन कृत्रिम जलाशयों में भंडारित करने को लेकर कार्य प्रगति पर है.
बता दें कि इस परियोजना के तहत लगभग 107 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जिसमें से लगभग 66 किलोमीटर पाइप लाइन नालंदा में बिछाई जा रही है. जिले में अब तक लगभग 28 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा चुका है. शेष खंडों में कार्य प्रगति पर है.
अधिकारियों ने किया पाइन लाइन का निरीक्षण
जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, विभाग के पूर्व सचिव और वर्तमान में ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा और प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ रहुई से लेकर घोड़ा कटोरा तक संपूर्ण पाइपलाइन मार्ग का निरीक्षण किया. सरमेरा से रहुई तक पाइपलाइन एस एच-78 के बगल से बिछाया जा रहा है. वहीं रहुई से निर्माणाधीन नए बिहार शरीफ बाईपास तक पाइप लाइन के सभी उपलब्ध मार्ग के विकल्पों पर विचार किया गया.