बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, NTPC कर्मी की दर्दनाक मौत - NTPC कर्मी की दर्दनाक मौत

Road Accident In Nalanda: नालंदा में बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात ट्रक ने रौंदा दिया. इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक NTPC कर्मी बताया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Bike Hit By Truck In Nalanda
नालंदा में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 12:11 PM IST

नालंदा: बिहार में तेज रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. परिवाहन नियमों में लापरवाही बरतने के कारण आए दिन किसी ना किसी की सड़क हादसे में मौत हो रही है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां सड़क हादसे में एक NTPC कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा:मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा में बाइक सवार व्यक्ति को एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के धर्मपुर के पास हुआ है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया, साथ ही जांच में जुट गई है.

हाई स्किल वर्कर के पद पर थे कार्यरत: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि हरनौत थाना क्षेत्र के समनहुआ गांव निवासी स्व. रामदेव सिंह के 53 वर्षीय पुत्र सूर्यनारायण सिंह पटना ज़िला के बाढ़ NTPC में बीते 15 वर्षों से काम करते थे. वह हाई स्किल वर्कर के पद पर कार्यरत थे. मृतक सूर्यनारायण सिंह अपने परिवार के साथ ससुराल में रहते थे. लेकिन ऑफिस में छुट्टी होने की वजह से वे पुश्तैनी घर आए हुए थे.

ट्रक ने मारी टक्कर:शुक्रवार सुबह परिवार से मिलकर ड्यूटी के लिए लौट रहे थे. तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जब ग्रामीणों ने हादसे की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा कि टक्कर इतना जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.

"घटना की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची. टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. बाद में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है." - चंडी थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- नालंदा में कार ने बाइक में मारी ठोकर, भागने के क्रम में दूसरी बाइक से टकरायी, एक बाइक सवार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details