नालंदा:बिहार सरकार ने मनरेगा के तहत होने वाले कामों में गड़बड़ी को दूर करने के लिए एप जारी करने का निर्णय लिया है. इसके माध्यम से ही मजदूरों की उपस्थिति भी दर्ज हो जाएगी. इसी प्रकार बिहार में पौधारोपण के कार्य को भी सेटेलाइट के जरिए सर्वे करने का काम किया जाएगा. जिस प्रकार मकान, सड़क, पैन और नदी पर निगरानी रखी जाती है, उसी प्रकार पौधों की भी निगरानी की जाएगी. इसके लिए विभागीय स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है.
मंत्री श्रवण कुमार ने की घोषणा- अब एप रखेगा मनरेगा के कामों पर नजर, तैयारी शुरू - bihar news
बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया गया है. एप के माध्यम से पूरे सिस्टम पर नजर रखा जाएगा और गड़बड़ी करने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जाएगा.
![मंत्री श्रवण कुमार ने की घोषणा- अब एप रखेगा मनरेगा के कामों पर नजर, तैयारी शुरू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4324451-thumbnail-3x2-nalanda.jpg)
सेटेलाइट से पता चलेगा कितने हैं पेड़
सेटेलाइट के जरिए एक जगह पर बैठकर पता लग जाएगा कि राज्य में कितने पौधे लगाए हैं. इस सुविधा के माध्यम से कर्मियों के काम का भी पता चल जाएगा. अगर किसी कर्मचारी ने पौधों में पानी नहीं डाला तो यह भी जानकारी सेटेलाइट से मालूम हो जाएगी. पौधों मे कब -कब पानी दिया गया है इसकी भी जानकारी सेटेलाइट देगा.
'एप के जरिए सिस्टम पर होगी नजर'
बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है. एप के माध्यम से पूरे सिस्टम पर नजर रखा जाएगा और गड़बड़ी करने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मनरेगा मजदूर कितने देर काम किए, इसकी भी जानकारी ऐप से हासिल हो जाएगी. इसी प्रकार पौधों के लिए भी एप जारी होगा. जिस-जिस जगह पर पौधा लगाया गया है, उस जगह को टैग किया जाएगा. वन पोषक की ओर से पौधों को सींचने का काम कब किया गया है, इस एप से यह भी पता चल जाएगा.