नालंदा:कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक साबित होती जा रही है. नालंदा जिले के नूरसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल चंद्रा की कोरोना से मौत हो गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक राहुल चंद्रा की तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: शनिवार को अब तक 7870 कोरोना मरीजों की पुष्टि, बाकां में BMP के ASI की गई जान
इलाज के दौरान बीडीओ की मौत
जिसके बाद इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी पटना में ही मौत हो गई.
राहुल चंद्रा 2013 में बीपीएससी 53वीं बैच के पास आउट थे. बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बता दें कि उनकी पत्नी बैंक में अधिकारी हैं.