नालंदाःजिले में होने वाले पैक्स चुनाव में कुछ दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. वहीं, सिलाव प्रखंड का माहुरी पंचायत इन दिनों काफी चर्चा में है. क्योंकि यहां से दो बाहुबली प्रत्याशी आमने-सामने हैं.
अपनी-अपनी जीत का दावा
चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया सिवाल, वेन, नूरसाय प्रखंड में काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. सिलाव प्रखंड के माहुरी पंचायत से अंकू कुमारी और बिगुल सिंह, धरहरा पंचायत से नीलम सिन्हा, नानंद पंचायत से सोना देवी और गोरमा पंचायत से सावित्री देवी ने नामांकन पर्चा भरा है. नामांकन के बाद सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया.