बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैक्स चुनाव: नालंदा में गहमागहमी के बीच दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी - Sivaaal Block

इस चुनाव में सिलाव प्रखंड का माहुरी पंचायत इन दिनों काफी चर्चा में है. क्योंकि यहां से दो बाहुबली प्रत्याशी आमने-सामने हैं.

Nomination process of second phase
दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया संपन्न

By

Published : Dec 2, 2019, 8:52 PM IST

नालंदाःजिले में होने वाले पैक्स चुनाव में कुछ दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. वहीं, सिलाव प्रखंड का माहुरी पंचायत इन दिनों काफी चर्चा में है. क्योंकि यहां से दो बाहुबली प्रत्याशी आमने-सामने हैं.

अपनी-अपनी जीत का दावा
चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया सिवाल, वेन, नूरसाय प्रखंड में काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. सिलाव प्रखंड के माहुरी पंचायत से अंकू कुमारी और बिगुल सिंह, धरहरा पंचायत से नीलम सिन्हा, नानंद पंचायत से सोना देवी और गोरमा पंचायत से सावित्री देवी ने नामांकन पर्चा भरा है. नामांकन के बाद सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया.

सिलाव अंचल कार्यालय के बाहर लगी भीड़

यह भी पढ़ें- पटना: फुटपाथी दुकानदारों को नगर निगम ने मुफ्त में बांटा LPG कनेक्शन

'किसानों को खाद-बीज मुहैया कराना प्राथमिकता'
माहुरी पंचायत से अंकू कुमारी और बिगुल सिंह पैक्स अध्यक्ष पद पर आमने-सामने हैं. पैक्स उम्मीदवार अंकू कुमारी ने कहा कि माहूरी पंचायत में बिचौलियों का बोलबाला है. यहां किसानों तक पहुंचने वाली हर योजनाएं बिचौलियों तक ही सिमट कर रह जाती है. किसानों की हित के लिए उन्होंने यह बीड़ा उठाया है. किसानों तक खाद और बीज मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details