नालंदा: जिले में 7 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार से नामांकन का प्रक्रिया शुरु हो गया है. नामांकन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है. ताकि नामांकन करने आने वाले प्रत्याशा के अलावा किसी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सके.
नालंदा: 7 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
नालंदा में 7 सीटों के लिए दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गई है.
दूसरे चरण का नामांकन शुरु
बता दें कि बिहारशरीफ मुख्यालय में 4 विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होना है. जबकि, राजगीर अनुमंडल में एक और हिलसा अनुमंडल में दो विधानसभा का नामांकन होना है. दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया नालंदा जिले में शुक्रवार से शुरु हो गया है. हालांकि, नामांकन के पहले दिन अब तक कोई प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है, लेकिन सभी अधिकारी और कर्मी ड्यूटी पर पूरी तरह से तैनात है.
7 विधानसभा सीटों के लिए होंगे नामांकन
नामांकन को लेकर पूरे चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरु हो चुकी है. नामांकन दाखिल करने के लिए एनआर कटवाने का काम भी शुरू हो गया है.