बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'सीएम नीतीश कुमार के नियंत्रण में नहीं है कोई नेता'.. RJD नेताओं के बयान पर RCP की प्रतिक्रिया - ETV Bharat News

पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह ने आरजेडी नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नियंत्रण में कोई नेता नहीं है. बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने आरजेडी नेताओं के बयान पर अफसोस जाहिर किया. पढ़ें पूरी खबर..

आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 10:09 PM IST

आरसीपी सिंह का बयान

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इसके अलावा उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके नियंत्रण में महागठबंधन के कोई नेता या मंत्री नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :Sanatana Row : 'जो सनातनी नहीं वह अधर्मी है..' स्टालिन और जगदानंद के बयान पर बरसे BJP सांसद सिग्रीवाल

आरजेडी नेताओं को दिया जवाब : आरसीपी सिंह ने कहा कि भारत में बहुत सारे धर्म के लोग रहते हैं. सभी धर्मों का अपना इतिहास है. पूरी दुनिया के लोग जानते हैं कि सनातन धर्म बहुत ही प्राचीन है. आज से नहीं बल्कि सदियों से श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम कहे जाते हैं. सामाजिक मर्यादा के जितने भी मापदंड हैं उसे उन्होंने स्थापित करने का काम किया. एक बेटे के रूप में, एक पति के और एक राजा के रूप में उन्होंने राम राज की परिकल्पना को जमीन पर उतारा.

"जगदानंद सिंह इतिहास के बड़े विद्यार्थी हैं. जिन लोगों ने उस वक्त भारत को टुकड़ों में बांट दिया था, क्या उसमें सिर्फ टीका लगाने वाले लोग ही शामिल थे? देश और समाज के विकास में सभी का अहम योगदान रहा है.इस तरह का बयान अगर किसी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष दे रहे हैं तो उस पार्टी का भगवान भी भला नहीं कर सकते हैं".-आरसीपी सिंह, बीजेपी नेता

सनातन धर्म पर टिप्पणी से मचा है बवाल : बता दें कि नालंदा के हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में आयोजित जन्माष्टमी के मौके पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर प्रसाद ने अपने संबोधन में मोहम्मद साहब की तारीफ में कसीदे गढ़े थे और उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम बताया था. वहीं इससे पहले आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद बयान दिया था कि टीका रखने वालों ने देश को गुलाम बनाया है. इसके बाद से ही सियासी बयानबाजियों का दौर सा चल पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details