नालंदा: आज शाम पीएम मोदी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं. इसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होने वाले हैं. शाम 4 बजे यह बैठक होगी. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार बिहार शरीफ के गढ़पर और पावापुरी के पोखरपुर गांव पहुंचे. उन्होंने जदयू नेता स्वर्गीय ठाकुर श्यामनंदन सिंह के श्राद्धकर्म और पूर्व एमएलसी कपिल देव सिंह के श्राद्धकर्म में शिरकत की.
मुख्यमंत्री के आने के पूर्व दोनों जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू नेता ठाकुर श्यामनंदन सिंह और पूर्व विधान पार्षद कपिल देव सिंह के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. बता दें कि ठाकुर श्याम नंदन सिंह जेपी आंदोलन काल से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे हैं. हर आंदोलन में साथ-साथ रहे हैं. वे जदयू के एक सच्चे सिपाही थे.