नालंदा:बिहार के नालंदा में फंदे से नवविवाहिता का शव झुलता (Newlywed body found hanging in Nalanda) मिलने से सनसनी फैल गई. घटना जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के बड़की छरियारी गांव की है. मृतिका की पहचान प्रदुमन राम की पत्नी छोटी कुमारी के रूप में हुई है. ससुराल के लोग घरेलु कलह के चलते खुदकुशी की बात कह रहे हैं. वहीं, मृतका के मायके वाले ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में जीविका दीदी की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव
फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव: घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतका का मायके पावापुरी ओपी क्षेत्र पोखरपुर गांव में है. परिजनों ने थाने में दहेज हत्या का आवेदन दिया है. आरोपों में बताया गया है कि पांच माह पहले छोटी की शादी हुई थी. शादी के बाद से पति और ससुराल वाले छोटी कुमारी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर, मृतिका के ससुराल वालों ने बताया कि घर के सभी सदस्य धान कटाई करने खेत गए थे. लौटकर आने पर विवाहिता के कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक मिला. आवाज देने पर अंदर से प्रतिक्रिया नहीं आई तो दरवाजा तोड़ा गया. कमरे में महिला की लाश फंदे पर लटकी थी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि परिवार ने दहेज हत्या का आवेदन दिया है. जांच के बाद पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- पूजा के लिए मंदिर गए थे मां-बाप, घर लौटे तो इकलौते बेटे का फंदे से लटका मिला शव