बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानें क्या है लॉकडाउन के बीच बैंक से पैसा निकालने की नई व्यवस्था - बैंके से रुपये निकासी के नियम

देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच नालंदा में बैंकों से रुपये निकासी के लिए नए नियम बनाए गए हैं. इसके तहत सप्ताह में तीन दिन महिलाएं और तीन दिन पुरुष रुपये निकाल सकेंगे.

nalanda
बैंक के बाहर खड़े लोग

By

Published : Apr 15, 2020, 8:55 PM IST

नालंदा:कोरोना के कारण देशभर में लागू इस लॉकडाउन की वजह से कई लोगों के सामने पैसों की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस कारण बैकों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरह से अनुपालन नहीं हो रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर एक नई व्यवस्था शुरू की है.

क्या है नई व्यवस्था
इस नई व्यवस्था के तहत सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को महिलाएं और मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को पुरुष बैंकों से राशि निकाल सकेंगे. वहीं, ग्राहक सेवा केंद्र पर रविवार को सिर्फ 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति राशि की निकासी कर सकेंगे.

मशीन को सैनिटाइज करना अनिवार्य
इसके साथ ही ग्राहक केंद्र के संचालक को निर्देश दिया गया है कि पॉक्स मशीन के माध्यम से निकासी होने के बाद पहले उस मशीन को सैनिटाइज किया जाएगा. उसके बाद ही दूसरे व्यक्ति उसका उपयोग कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details