नालंदा: बिहार के नालंदा(crime in nalanda) में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां भतीजे ने अपने ही चाचा को जान से मारने के इरादे से शराब में जहर मिला दिया. शराब पीने के बाद पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मामला रहुई थाना क्षेत्र खाजेसराय की है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बाद भी खुले आम शराब का इस्तेमाल किया जा रहा है. बिहार सरकार भले ही शराबबंदी को सफल बनाने की तमाम कोशिशें कर रही हो लेकिन तस्कर और शराबी लगातार इसे विफल बनाने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-'जियें तो जियें कैसे बिन आपके..' समस्तीपुर में पत्नी परायी हुई तो पति ने खाया जहर
भतीजे ने चाचा को पिलायी जहरीला शराब:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में एक कलयुगी भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या का ऐसा षडयंत्र रचा कि पुलिस भी हैरान रह गई. भतीजे ने चाचा की हत्या के इरादे से शराब में जहर मिला दिया. जिसे पीते ही चाचा की हालत नाजुक हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की नाजुक स्थिति को देखते ही डॉ. ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर विम्स रेफर कर दिया.