बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में भतीजे ने चाचा को दी जहरीली शराब, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - नालंदा में भतीजे ने चाचा को दिया जहरीली शराब

बिहार के नालंदा (nalanda crime news) में कलयुगी भतीजे ने शराब में जहर मिलाकर अपने चाचा को मारने की साजिश रची. शराब पीने के बाद पीड़ित चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के कारण भतीजे ने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि पीड़ित परिजनों ने पुलिस को इसकी लिखित शिकायत नहीं दी है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में रिश्ता हुआ कलंकित
नालंदा में रिश्ता हुआ कलंकित

By

Published : Nov 6, 2022, 2:30 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा(crime in nalanda) में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां भतीजे ने अपने ही चाचा को जान से मारने के इरादे से शराब में जहर मिला दिया. शराब पीने के बाद पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मामला रहुई थाना क्षेत्र खाजेसराय की है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बाद भी खुले आम शराब का इस्तेमाल किया जा रहा है. बिहार सरकार भले ही शराबबंदी को सफल बनाने की तमाम कोशिशें कर रही हो लेकिन तस्कर और शराबी लगातार इसे विफल बनाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'जियें तो जियें कैसे बिन आपके..' समस्तीपुर में पत्नी परायी हुई तो पति ने खाया जहर

भतीजे ने चाचा को पिलायी जहरीला शराब:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में एक कलयुगी भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या का ऐसा षडयंत्र रचा कि पुलिस भी हैरान रह गई. भतीजे ने चाचा की हत्या के इरादे से शराब में जहर मिला दिया. जिसे पीते ही चाचा की हालत नाजुक हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की नाजुक स्थिति को देखते ही डॉ. ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर विम्स रेफर कर दिया.

"स्व.भागवान मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र मनोज मिस्त्री को उनके भतीजे ने शराब में जहर देकर हत्या करने का प्रयास किया. लेकिन ज़ख्मी मनोज को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने आरोपी का नाम अपने हाथ पर लिख लिया और तबियत बिगड़ते ही परिजनों ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया".-पीड़ित की पत्नी सुनीता देवी

घरेलू विवाद के कारण वारदात को दिया अंजाम:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित का उनके भतीजा से घरेलू विवाद चल रहा था. जिसके कारण खुन्नस में आकर भतीजे ने चाचा मनोज मिस्त्री को साथ शराब पीने के लिए ले गया और उसमें ज़हर डालकर हत्या करने की कोशिश की. ग्रामीणों द्वारा पीड़ित की पत्नी को सूचना दी गई की उनका पति शराब पीकर सड़क पर पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही उनकी पत्नी मौके पर पहुंची और देखा कि मनोज मिस्त्री अपने हाथ पर जहर पिलाने वाला का नाम लिख रखा है. हालांकि पुलिस में परिजनों की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नही दी गई है. पुलिस का कहना है कि लिखित आवेदन मिलने के बाद जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-शादीशुदा महिला ने प्यार में दिया धोखा! प्रेमी जहर खाकर तड़तपता रहा.. प्रेमिका हुई फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details