नालंदाःबिहारशरीफ नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा तो मिल गया, लेकिन सुविधाएं अब तक नदारद है. स्मार्ट सिटी में लोग जान जोखिम में डालकर घर से बाहर निकल रहे हैं. स्मार्ट सिटी में सुविधाएं देने के लिए नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 स्थित न्यू नालंदा कॉलोनी में नाला निर्माण के लिए सड़क पर गड्ढा कर दिया गया. नाला तो नहीं बना, लेकिन लोगों की जान पर आफत जरूर आ गई है.
नाला निर्माण नहीं होने से सड़क की स्थिति भी बदहाल है. आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सड़क में बने गड्ढे से कई मोटरसाइकिल और ठेला चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार मोहल्ले में घनी आबादी है. इस रोड से हजारों लोगों का रोजाना आना-जाना होता है. लेकिन आलम यह है कि रोड पर लोग ठीक से न तो पैदल चल सकते और ना ही साइकिल, मोटरसाइकिल से आवागमन हो सकता है.