बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी की बदरंग तस्वीर, नाला निर्माण के लिए खोदी गई जर्जर सड़क गड्ढे में तब्दील

बिहारशरीफ नगर निगम में नाला निर्माण के नाम खोदी गई जर्जर सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं. वहीं, बरसात आने से मोहल्ले के लोग सहमे हुए हैं. उन्हें डर है कि गड्ढों की वजह से कोई बड़ा हादसा न हो जाए.

By

Published : Jun 27, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 10:44 PM IST

nalanda
nalanda

नालंदाःबिहारशरीफ नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा तो मिल गया, लेकिन सुविधाएं अब तक नदारद है. स्मार्ट सिटी में लोग जान जोखिम में डालकर घर से बाहर निकल रहे हैं. स्मार्ट सिटी में सुविधाएं देने के लिए नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 स्थित न्यू नालंदा कॉलोनी में नाला निर्माण के लिए सड़क पर गड्ढा कर दिया गया. नाला तो नहीं बना, लेकिन लोगों की जान पर आफत जरूर आ गई है.

नाला निर्माण नहीं होने से सड़क की स्थिति भी बदहाल है. आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सड़क में बने गड्ढे से कई मोटरसाइकिल और ठेला चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार मोहल्ले में घनी आबादी है. इस रोड से हजारों लोगों का रोजाना आना-जाना होता है. लेकिन आलम यह है कि रोड पर लोग ठीक से न तो पैदल चल सकते और ना ही साइकिल, मोटरसाइकिल से आवागमन हो सकता है.

पेश है रिपोर्ट

बरसात में हो सकता है बड़ा हादसा

सड़क किनारे बने गड्ढे और बीच में खुला नाला लोगों के लिए दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जर्जर सड़क और खुला नाला के कारण अब तक कई बाइक सवार और ठेला चालक इस रोड में दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. जिसमें बाइक और ठेला का नुकसान भी हुआ है. वहीं, कई आदमी भी घायल हो चुके हैं. सड़क निर्माण के लिए कई बार नगर निगम का आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई. लोगों को इस बात की चिंता है कि बरसात के दिनों में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

मुहल्ले में खोदी गई सड़क
Last Updated : Jun 27, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details