बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: नीरज कुमार ने गर्ल्स कॉमन रूम का किया उद्घाटन, कहा- बिहार की बदली तस्वीर

नालंदा में सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने गर्ल्स कॉमन रूम का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की तस्वीर बदल गई है.

nalanda
जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार

By

Published : Sep 22, 2020, 7:37 PM IST

नालंदा (हरनौत): बिहार सरकार के सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने जीडीएम कॉलेज में दो लाख की लागत से बने गर्ल्स कॉमन रूम का उद्घाटन किया. कॉलेज परिसर में 4 लाख की लागत से पीसीसी ढलाई का शिलान्यास किया. इसके बाद सभागार भवन में सभा का आयोजन किया गया. मंत्री, विधायक और मंचासीन अन्य लोगों को बुके देकर सम्मानित किया गया. उसके बाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ.

विकास के पथ पर अग्रसर
नीरज कुमार ने कहा कि बिहार दिन-रात विकास के पथ पर अग्रसर है. बिहार में पहले की अपेक्षा तस्वीर बदली है. मौका मिला तो आने वाले समय में तकदीर भी बदल दूंगा. कोरोना काल में बाधाएं विभिन्न कार्यों को प्रभावित किया है. बावजूद संघर्ष जारी रहेगा. शिक्षा का अलख शहर से लेकर खेत खलिहान तक पहुंचाएंगे. समाज में बगैर तनाव पैदा किए सबका विकास करेंगे.

शिक्षा के क्षेत्र में हुआ विकास
हमारी सरकार दिन-रात विकास के लिए प्रयत्नशील है. कुछ लोग बिहार का विकास नहीं देखना चाहते हैं. घूम-घूम कर लोगों को बरगलाने में लगे हैं. लेकिन उनकी दाल गलने वाली नहीं है. जनता विकास देख रही है. शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. मुख्यमंत्री शिक्षा के बढ़ावा के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रहे हैं.

क्या कहते हैं विधायक
पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह ने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्र में विकास हुआ है. शिक्षा, बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ और कृषि क्षेत्र में किए गए विकास आज दिखता है. उन्होंने कहा कि वह अब काफी उम्र के हो गए हैं और जनसेवा सरोकार से शुरू से ही जुड़े हैं .वह अस्वस्थ रहने के कारण अब चाहते हैं कि उनकी विरासत को उनके पुत्र संभाले. अगर हमारे पार्टी के नेता चाहें तो उनके पुत्र को भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

पार्टी के नेतृत्व पर भरोसा
विधायक ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व पर उन्हें पूरा विश्वास और भरोसा है. इसलिए वे अंतिम समय तक पार्टी के ही बने रहेंगे. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएनपी सिन्हा, सचिव प्रो. अनिल कुमार गुप्ता, विधायक पुत्र अनिल कुमार, वसुंधरा देवी, प्रो. अशोक कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, फनी भूषण पांडेय, प्रो. सत्यव्रत प्रसाद, महेश कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details