नवादा:विधायक विभा देवी ने नगर परिषद क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विकास से संबंधित प्रोजेक्ट के संबंध में उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को ज्ञापन दिया. बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव और उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक द्वारा दिए गए ज्ञापन की जानकारी दी.
विधायक विभा देवी ने बारहगैनिया की सफाई के लिए डिप्टी सीएम को दिया ज्ञापन - Nawada news
विधायक विभा देवी ने नगर परिषद क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विकास से संबंधित प्रोजेक्ट के संबंध में उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को ज्ञापन दिया. विधायक ने बारहगैनिया पईन की सफाई और उसे अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने की मांग की है.
राजद प्रेस कॉन्फ्रेंस
जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया "नवादा की विधायक विभा देवी ने 25 जनवरी को तारकेश्वर प्रसाद को नवादा नगर परिषद क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विकास से संबंधित ज्ञापन दिया. इसपर उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. अपने पत्र के माध्यम से विधायक ने बारहगैनिया पईन की सफाई और उसे अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने की मांग की है. उन्होंने शहर को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने और किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था करने की मांग की है."
विधायक द्वारा की गई अन्य मांगें
- कोड़ी नदी के दोनों तरफ सड़क और साइड वॉल का निर्माण
- नवादा नगर स्थित पुराना पटना रांची रोड से कादरगंज संपर्क पथ का निर्माण
- अत्याधुनिक शवदाह गृह का निर्माण
- शिवराज पार्क का निर्माण