नवादा:बिहार के नवादा में पड़ रही कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित हो रही है. रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में अजय चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की मौत हो गई. परिजन के अनुसार ठंड लगने से उसकी मौत हुई है. किशोर की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार सहित पूरे गांव में घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें :नवादा में सड़क किनारे मिला वृद्ध का शव, ठंड से मौत की आशंका
इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान मौत:पूर्व जिला परिषद नरेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार की भोर में करीब 3 बजे रोशन को ठंड लगने लगा और उसे उल्टियां होने लगी. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर उसका प्राथमिक उपचार कराया. लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली जा रही थी. तब उसे इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक रोशन अजय चौधरी का एकलौता पुत्र था. जबकि रोशन से दो छोटी-छोटी बहनें है. अजय चौधरी खुद कोलकाता में रहकर मजदूरी का काम कर अपने बच्चों को बड़ी लगन से पढ़ाने लिखाने में लगे थे.
गांव में पसरा मातम :परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही अजय अपने परिवार के साथ छुट्टी बीताने के लिए घर आए थे. उन्हें क्या पता था कि एकलौता पुत्र उसे छोड़कर चला जाएगा. परिवार सहित पूरे गांव में घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है. बताते चलें कि पिछले छह दिनों से रजौली में तापमान एकदम गिरा हुआ है. सर्द हवा चल रही है. जवान से लेकर बूढ़े तक को ठंड परेशान किए हुए है. पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हालांकि नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था चौक चौराहे पर की गई है,लेकिन ग्रामीण इलाके में ठंड से लोग बेहाल है.