नालंदा:बिहार के नालंदा में नवनालंदा महाविहार कर्मी के द्वारा चल रहे विरोध में एक अनशन कर्मी की तबीयत बिगड़ (Navnalanda Mahavihar worker health deteriorated) गई है. गौरतलब है कि नवनालंदा महाविहार में कार्यरत 25 दैनिक कर्मियों को कुछ दिन पहले आउटसोर्सिंग को दे दिया गया था. जिसके विरोध में 25 दैनिक कर्मी 1 नवंबर से गेट पर धरनादे रहे थे. जिसके बाद कमलेश कुमार नाम के एक व्यक्ति ने अनशन शुरु कर दिया. अनशन के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई.
ये भी पढ़ें-रीगा चीनी मिल धरना: विधान परिषद के सभापति ने जूस पिलाकर खत्म करवाया अनशन
अनशन के बाद बिगड़ी तबीयत:बताया जा रहा है कि आउटसोर्सिंग का विरोध (Protest against outsourcing in Navanalanda Mahavihara) कर रहे एक कर्मचारी कमलेश कुमार ने 19 नवंबर से अपनी मांगें पूरी करवाने को लेकर अनशन शुरू कर दिया था. इसी वजह से चौथे दिन अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती कमलेश का कहना है कि हम तब तक भूखे रहेंगे जब तक मांगें पूरी नहीं होती है.