बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Uday Narayan Chaudhary की भविष्यवाणी- 'जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और पशुपति पारस का भाजपा में हो जाएगा विलय' - राजगीर में उदय नारायण चौधरी

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बिहार का सियासी माहौल गरमा रहा है. एनडीए के नेता अक्सर जदयू के अस्तित्व समाप्त होने की भविष्यवाणी करते रहे हैं. अब राजद नेता ने भविष्यवाणी की है कि जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और पशुपति नाथ पारस की पार्टी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. पढ़िये, विस्तार से.

उदय नारायण चौधरी
उदय नारायण चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 5:49 PM IST

उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल.

नालंदा: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जीतन राम मांझी, पशुपति नाथ पारस और उपेंद्र कुशवाहा का राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो जाएगा. उदय नारायण चौधरी शनिवार को बिहारशरीफ सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए यह भविष्यवाणी की है. वे नालंदा जिला राजद दिव्यांग प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लेने पहुंच थे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना का डेटा जारी, आरसीपी सिंह ने कहा-'इससे बुराई दूर नहीं होगी'

"इन तीनों लोगों को एक एक कर बुलाकर कहा गया कि आप लोग भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़े. अब तीनों दल का विलय भाजपा में होना तय है."- उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल

बिहार में सिर्फ इंडिया बचेगाः बता दें कि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने हाल में ही दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. कहा जा रहा था कि सीट शेयरिंग पर चर्चा करने गये थे. लेकिन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने यह खुलासा किया कि सीट शेयरिंग क्या होना है. अब तो उनकी पार्टी को विलय करना होगा. उनकी पार्टी का ही अस्तित्व नहीं बचेगा. आनेवाले लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की जीत होगी. बिहार में अब कोई एनडीए नहीं है, बिहार में सिर्फ इंडिया बचेगा.

सवाल गोपाल मंडल पर निशाना साधा बिधूड़ी परः जदयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा पत्रकार के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के सवाल पर उन्होंने कहा हमें इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन, अमर्यादित भाषा के प्रयोग पर उन्होंने कहा कि संसद भवन में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. इस बहाने उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. राजद नेता ने कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन के अंदर एक अल्पसंख्यक सांसद के लिए कैसी भाषा का प्रयोग किया सबने देखा है. उन्होंने कहा कि, भाजपा सांसद को सदन से बर्खास्त कर देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details