बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में अनोखा चोर, पहले भगवान को 1 रुपया चढ़ाया, फिर व्यवसायी के घर में की लाखों की चोरी - नालंदा में अनोखी चोरी

अमूमन लोग घर में कोई शुभ काम करने से पहले पूजा-पाठ कर भगवान को चढ़ावा चढ़ाते हैं. फिर उस काम को शुरू करते हैं. नालंदा जिले में एक चोरी (Theft in Nalanda) की अनोखी वारदात सामने आया है, जिसमें पूजा-पाठ और चढ़ावा के बाद चोर ने चोरी की. पढ़ें पूरी खबर..

चोरी से पहले की भक्ति
चोरी से पहले की भक्ति

By

Published : Nov 30, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 4:12 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा जिले में एक अनोखी चोरी का मामला प्रकाश में आया है. एक व्यवसायी के घर में चोरीके लिए घुसे चोर ने पहले घर में बने मंदिर में चोरी से पहले एक रुपया का सिक्का (Nalanda Thief Pray God Before Theft ) चढ़ाया. फिर घर में आराम से नकद, जेवरात सहित अन्य कीमती सामग्री अपने साथ लेकर चले गये. यह मामला नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत राणा बिगहा गांव का है, जहां चोरों ने बंद पड़े व्यवसायी के घर में चोरी के वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में केंद्रीय और बिहार पुलिस जवान के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

"चोरों ने चोरी से पहले घंटों घर की तलाशी ली. घर में जो भी एक रुपए का सिक्का मिला, उसे चोरों ने घर में बने भगवान की पिंडी पर चढ़ा दिया. इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने घर के बाथरूम का भी इस्तेमाल किया."-महेंद्र सिंह, पीड़ित, गृहस्वामी

"चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का उद्द्भेदन कर लिया जाएगा. हमारी टीम लगातार छापेमारी कर रही है."- सुनील कुमार जायसवाल, दीपनगर थानाध्यक्ष

पड़ोसियों ने दी चोरी जानकारीःघटना के संबंध में गृहस्वामी महेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवार के साथ अपनी बेटी के घर असम गए हुए थे. तभी चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाया. इसकी सूचना सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर दी. घटना की जानकारी के बाद जब वे घर पहुंचे तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ. पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

25 दिनों से घर में लटका था तालाःगृहस्वामी महेंद्र सिंह ने बताया कि मेरी बेटी असम में रहती है. दामाद बैंक वहीं मैनेजर है. 25 दिनों से हमलोग वहीं गए हुए थे. चोरों ने मेन गेट के ताला समेत सभी कमरे ताले को तोड़ दिया. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर के आलमारी, बक्सा-पेटी तोड़कर चोरों ने सोने की कर्णवाली, चेन, ब्रासलेट, चांदी की 4 पायल और नगद 50 हजार रुपए चुरा लिया. चोरी की गई सामानों की कीमत डेढ़ लाख से अधिक की होगी.

ये भी पढ़ें-नालंदा में बैटरी चोरी करते पकड़ाया युवक, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

Last Updated : Nov 30, 2022, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details