नालंदा:ज्ञान की धरती नालंदाशिक्षा के साथ अब दूसरे क्षेत्रों में भी अपना परचम लहरा रही है. इसी कड़ी में नालंदा की बेटी रिया राज ने मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर चुनते हुए देश में पहला खिताब अपने नाम किया है. रिया राज को नेशनल लेवल क्राउनिंग में मिस टीन इंडिया 2023 के खिताब से सम्मानित किया गया है. वह मूलरूप से जिले के सरमेरा प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर गांव निवासी राजेश रौशन की छोटी पुत्री है.
नेशनल लेवल क्राउनिंग में जीता खिताब: 23 दिसंबर को आयोजित नेशनल लेवल क्राउनिंग में हिस्सा लेने के बाद रिया ने अपना जलवा बिखेरा, जिसके बाद उन्हें मिस टीन इंडिया के खिताब से सम्मानित किया गया. बता दें कि रिया राज ने राजधानी दिल्ली में डीके पेजेंट की ओर से देश के सबसे बड़े नेशनल ब्यूटी पेजेंट प्राइड ऑफ इंडिया में हिस्सा लिया था जिसमें मिस, मिसेज व मिस टीन 2023 के स्टेट विनर क्राउनिंग किया गया था.
पहले बिहार स्टेट टाइटल का मिला सम्मान: देश के विभिन्न प्रदेशों से कुल 30 प्रतिभागियों ने उस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जिसमें अलग राज्यों की विनर क्राउन, ट्रॉफ़ी, सर्टिफिकेट देकर क्राउनिंग की गई. इस दौरान विजेताओं ने खूबसूरत ड्रेस में स्टेज पर रैंप वॉक कर अपने टैलेंट को शो किया. उसी में रिया राज को प्राइड ऑफ इंडिया, मिस इंडिया 2023 में मिस बिहार स्टेट विनर के टाइटल से सम्मानित किया गया.
रिया के इस उपलबद्धि से परिजनों में खुशी: रिया के पिता राजेश रौशन जिले के अस्थावां प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं और मां किरण कुमारी ANM हैं. वह बेहद मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. उनके तीन संतान जिनमें दो पुत्री और एक पुत्र में रिया राज सबसे छोटी है. रिया की इस उपलबद्धी से परिजनों में खुशी है. पिता ने बताया कि रिया बिहाशरीफ में मैट्रिक पास करने के बाद भोपाल के एक निजी कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही हैं.