बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा की रिया राज ने जीता मिस टीन इंडिया 2023 का खिताब, मॉडलिंग में बनाएंगी कैरियर - Miss teen India winner

Miss Teen India Winner: नालंदा की रिया राज ने मिस टीन इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया है. रिया बचपन से ही मॉडलिंग में रुचि रखती थी. उनकी इस उपलबद्धि से परिजनों में काफी खुशी है. पढ़ें पूरी खबर.

रिया राज ने जीता मिस टीन इंडिया 2023 का खिताब
रिया राज ने जीता मिस टीन इंडिया 2023 का खिताब

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 9:11 AM IST

देखें वीडियो

नालंदा:ज्ञान की धरती नालंदाशिक्षा के साथ अब दूसरे क्षेत्रों में भी अपना परचम लहरा रही है. इसी कड़ी में नालंदा की बेटी रिया राज ने मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर चुनते हुए देश में पहला खिताब अपने नाम किया है. रिया राज को नेशनल लेवल क्राउनिंग में मिस टीन इंडिया 2023 के खिताब से सम्मानित किया गया है. वह मूलरूप से जिले के सरमेरा प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर गांव निवासी राजेश रौशन की छोटी पुत्री है.

मिस टीन इंडिया 2023 रिया राज

नेशनल लेवल क्राउनिंग में जीता खिताब: 23 दिसंबर को आयोजित नेशनल लेवल क्राउनिंग में हिस्सा लेने के बाद रिया ने अपना जलवा बिखेरा, जिसके बाद उन्हें मिस टीन इंडिया के खिताब से सम्मानित किया गया. बता दें कि रिया राज ने राजधानी दिल्ली में डीके पेजेंट की ओर से देश के सबसे बड़े नेशनल ब्यूटी पेजेंट प्राइड ऑफ इंडिया में हिस्सा लिया था जिसमें मिस, मिसेज व मिस टीन 2023 के स्टेट विनर क्राउनिंग किया गया था.

पहले बिहार स्टेट टाइटल का मिला सम्मान: देश के विभिन्न प्रदेशों से कुल 30 प्रतिभागियों ने उस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जिसमें अलग राज्यों की विनर क्राउन, ट्रॉफ़ी, सर्टिफिकेट देकर क्राउनिंग की गई. इस दौरान विजेताओं ने खूबसूरत ड्रेस में स्टेज पर रैंप वॉक कर अपने टैलेंट को शो किया. उसी में रिया राज को प्राइड ऑफ इंडिया, मिस इंडिया 2023 में मिस बिहार स्टेट विनर के टाइटल से सम्मानित किया गया.

अपरे परिजनों के साथ रिया राज

रिया के इस उपलबद्धि से परिजनों में खुशी: रिया के पिता राजेश रौशन जिले के अस्थावां प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं और मां किरण कुमारी ANM हैं. वह बेहद मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. उनके तीन संतान जिनमें दो पुत्री और एक पुत्र में रिया राज सबसे छोटी है. रिया की इस उपलबद्धी से परिजनों में खुशी है. पिता ने बताया कि रिया बिहाशरीफ में मैट्रिक पास करने के बाद भोपाल के एक निजी कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही हैं.

रिया राज को मिला मिस टीन इंडिया 2023 का खिताब

बचपन से ही मॉडलिंग में रुचि:रिया के पिता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह बिहारशरीफ के भैंसासुर सुंदरगढ़ में किराए पर रहते हैं. रिया को शुरू से ही मॉडलिंग में रुचि थी, लेकिन जब उनके पास एंड्रॉइड फोन आया तो उससे मोबाइल पर मॉडलिंग के बारे में जानकारी लेने लगी. भोपाल में उनकी दोस्त ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद रिया ने सोशल साइट्स के जरिए ऑनलाइन फार्म अप्लाई किया.

मॉडलिंग में कैरियर बनाएंगी रिया:वहीं मिस टीन इंडिया 2023 विजेता रिया ने अपनी इस जीत का श्रेय मां-पिता, भाई-बहन के अलावा सहयोगी, दोस्त और गुरुओं को दिया है. उन्होंने आगे यह भी बताया कि शुरू से मॉडलिंग में कैरियर बनाने का शौक था. इसी फील्ड में पढ़ाई के साथ-साथ मेहनत जारी रखेंगी.

"मां-पिता, भाई-बहन, दोस्त, टीचर्स सभी ने बहुत सपोर्ट किया. शुरू से शौक था कि इस फील्ड में कैरियर बनाऊंगी. जिसकी एक सीढ़ी पार कर चुकी हूं. आगे पढ़ाई के साथ अपनी मेहनत जारी रखूंगी"- रिया राज, मिस टीन इंडिया 2023 विनर

पढ़ें:एशियन पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटे शैलेश, जमुई में हुआ जोरदार स्वागत, DM-SP ने किया सम्मानित

बेगूसराय की बेटी जुगनू ने मल्लयुद्ध में बिखेरी चमक, महिला वर्ग में चैंपियन बनकर जीता 1 लाख कैश

ABOUT THE AUTHOR

...view details