नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत युवक को 24 घंटे के भीतर बरामद (Nalanda Police Recovered Youth From Kidnappers) कर लिया. इस दौरान दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया. युवक बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले से बरामद किया गया है. अपहरणकर्ताओं के पास से फिरौती मांगने के लिए इस्तेमाल किये गये 6 मोबाइल फोन भी बरामद किया (Police Recovered 6 Mobile Phone From Kidnappers) है. नालंदा के सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- 11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप
ज्ञात हो कि 15 लाख की फिरौती के लिए दीपनगर थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव निवासी वाल्मीकि कुमार का अपहरण 4 दिसंबर को किया गया था. वाल्मीकि कुमार अपने घर से सदर अस्पताल के लिए निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे. इसके बाद शाम को पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई.
फिरौती की रकम मोरा तालाब के पास लेकर आने के लिए की बात अपहरणकर्ताओं की ओर से की गई. किडनेपर्स ने पैसा नहीं देने पर वाल्मीकि को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद घबराए परिजनों ने हिम्मत कर दीपनगर थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया.