बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में 15 लाख फिरौती के लिए अपहरण, 24 घंटे के भीतर बरामद, गिरफ्त में दो बदमाश - युवक बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले से बरामद

नालंदा पुलिस ने 15 लाख फिरौती के लिए अपहृत युवक को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया. मामले में दो आरोपियों को मौके से बरामद किया. बदमाशों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया.

अपहृत युवक को 24 घंटे के भीतर बरामद
अपहृत युवक को 24 घंटे के भीतर बरामद

By

Published : Jan 6, 2022, 11:00 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत युवक को 24 घंटे के भीतर बरामद (Nalanda Police Recovered Youth From Kidnappers) कर लिया. इस दौरान दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया. युवक बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले से बरामद किया गया है. अपहरणकर्ताओं के पास से फिरौती मांगने के लिए इस्तेमाल किये गये 6 मोबाइल फोन भी बरामद किया (Police Recovered 6 Mobile Phone From Kidnappers) है. नालंदा के सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- 11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप

ज्ञात हो कि 15 लाख की फिरौती के लिए दीपनगर थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव निवासी वाल्मीकि कुमार का अपहरण 4 दिसंबर को किया गया था. वाल्मीकि कुमार अपने घर से सदर अस्पताल के लिए निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे. इसके बाद शाम को पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई.

24 घंटे के भीतर युवक बरामद

फिरौती की रकम मोरा तालाब के पास लेकर आने के लिए की बात अपहरणकर्ताओं की ओर से की गई. किडनेपर्स ने पैसा नहीं देने पर वाल्मीकि को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद घबराए परिजनों ने हिम्मत कर दीपनगर थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया.

इसे भी पढ़ें : बिहार में कांस्टेबल बहालीः फिजिकल की तैयारी में जुटी लड़कियों ने कहा- इस बार जरूर पहनेंगे पुलिस की वर्दी

पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से छापेमारी कर अपहृत युवक को बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले से सकुशल बरामद कर लिया. मामले में फरार अन्य आरोपियों की तालाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अस्पतालों में एडमिट होने वाले मरीजों की बढ़ी संख्या, आईसीयू में 39 मरीज एडमिट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details