बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पुलिस ने 48 घंटों के अंदर अपहृत छात्र को किया सकुशल बरामद - अस्थावां

नवादा के वारसलीगंज के रहने वाले छात्र रजनीश कुमार की रिहाई के एवज में अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से 25 लाख की फिरौती मांगी थी. हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे 48 घंटों के अंदर सकुशल बरामद कर लिया.

अपहृत छात्र सकुशल बरामद

By

Published : Nov 19, 2019, 5:50 PM IST

नालंदा: पुलिस ने 16 नवंबर को अगवा छात्र को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही मौके से कार भी जब्त किया है. पुलिस उपाधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नवादा जिले के बारसलीगंज निवासी छात्र रजनीश कुमार का अपराधियों ने 16 नवंबर को अपहरण कर लिया था जिसे पुलिस ने 48 घंटों के अंदर बरामद कर लिया है.

'पुलिस ने मामले का किया उद्भेदन'
सदर एसडीपीओ ने कहा कि जिले के वारसलीगंज निवासी छात्र रजनीश कुमार के परिजनों से अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख की फिरौती की रकम भी मांगी थी. हालांकि, पुलिस की दबिश के कारण अगवा छात्र रजनीश कुमार को 48 घंटों के अंदर ही बारादरी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया गया.

पेश है रिपोर्ट

'केस का मास्टर माइंड फरार'
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने एसपी, डीएसपी और डीआईयू की संयुक्त टीम की मदद से छापेमारी कर हमने अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधियों में एक शेखपुरा और दूसरा नालंदा जिले के अस्थावां का रहने वाला है. फिलहाल केस का मास्टर माइंड फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details