नालंदा: बिहार में बढ़ती लूट की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में नालंदा पुलिस ने अंतरजिला लुटेरा गिरोह के दो सदस्य को दबोचा है. इनके पास से लूटी गई पिकअप, 6 केन, एक स्कोर्पियो वाहन और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं.
दुध लदा पिकअप वैन लूटा: मिली जानकारी के अनुसार, बीते 10 दिसंबर की शाम नूरसराय थाना क्षेत्र के कखड़ा मंडाक्ष गांव के समीप दूध लदा पिकअप वैन लूट लिया था. सभी 4 अपराधी मारुति कार से लूट की घटना को अंजाम देने आए थे. पुलिस को इससे संबंधित आवेदन मिला था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के जरिए नूरसराय थाना क्षेत्र 17 नंबर बायपास से राजेश कुमार नामक अपराधी को स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर पूछताक्ष के क्रम में गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया.
घात लगाए बैठे अपराधियों ने लूटा:वहीं, घटना में संलिप्त एक अन्य अपराधी दीपक कुमार को नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. वह वहीं का निवासी भी है. इधर, गिरफ्तार अपराधियों ने घटना की संलिप्तता स्वीकार करते हुए लूटे हुए 6 दूध के केन को सूरज और राजेश के घर से बरामद किया है. बताया जा रहा कि पिकअप वैन पर 34 केन लोड थे, जहां एक केन में 40 लीटर दूध मौजूद था. इसे होम डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था. तभी पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
"फिल्हाल गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. साथ ही घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश चल रही है. घटना की जानकारी पिकअप चालक नूरसराय थाना क्षेत्र निवासी रामदेव प्रसाद के पुत्र पुटूस कुमार ने दी थी. लुटेरों ने उससे 14000 रुपए नगद और मोबाइल भी छिन लिया था. गिरफ्तार दोनों अपराधी गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के रेउला गांव निवासी राजेश कुमार एवं सूरज कुमार शामिल है." - नुरूल हक़, सदर डीएसपी, नालंदा.
इसे भी पढ़े- नवादा में 5 अंतरजिला चोर गिरफ्तार, चोरी की पिकअप वैन जहानाबाद से बरामद