बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर लुटेरे, अवैध हथियार और कारतूस हुए बरामद - लुटेरे गिरफ्तार

पकड़े गए लुटेरों ने जिले लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश में थी.

पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Apr 12, 2019, 6:56 PM IST

नालंदा: जिला पुलिस ने हरनौत थाना क्षेत्र से तीन लुटेरों को अवैध हथियार और कारतूस के समेत गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों ने जिले लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश में थी.

तीनों अभियुक्त हरनौत थाना क्षेत्र के सबनहुआ डीह निवासी कौशल कुमार, कल्याण बीघा के प्रद्युमन कुमार और मिथुन कुमार शामिल हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक बड़ा चाकू, मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वहीं, इनके पास से लूट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इसी से ये और घटनाओं को अंजाम देते थे.

पुलिस की गिरफ्त में शातिर

गुप्त सूचना मिलते ही धरे गए
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरनौत थाना क्षेत्र के सबनहुआ डीह में कौशल कुमार किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है. इसी गिरोह ने विगत 10 अप्रैल को बंधन बैंक कर्मी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इनकी गिरफ्तारी से जिले में हो रहे अपराध के ग्राफ में गिरावट आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details