नालंदा:नालंदा पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में 3 ठग को गिरफ्तार (Nalanda police arrested three cyber thugs) किया है. उनके पास से 108 एटीएम कार्ड, 10 स्मार्टफोन और एक क्लोन मशीन बरामद की गयी है. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर नवादा जिला के नारदीगंज थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. जहां से गौरव कुमार, सोनू कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये साइबर ठगों की निशानदेही पर पुलिस उसके गिरोह के अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंः नालंदा पुलिस ने दिनदहाड़े लूटकांड का किया खुलासा, 5 अपराधी लूट के नवदी व सामानों के साथ गिरफ्तार
कैसे करता था ठगीःडीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि इस गिरोह के लोग एटीएम में जहां कार्ड डाला जाता है वहां पर फेविकोल डाल देता था. जैसे ही कोई ग्राहक एटीएम में कार्ड डालता उसमें फंस जाता था. ये लोग एटीएम के अंदर अपना टोल फ्री नंबर चिपका कर रखते थे. जब किसी ग्राहक का कार्ड फंस जाता तो वो टोल फ्री नंबर पर कॉल करता. उससे बातचीत के दौरान पिन की जानकारी जुटा लेता. कार्ड का डिटेल फेविकोल में चिपक जाता, उससे ये लोग कार्ड का क्लोन तैयार करता. पिन का पता पहले ही लगा लेते थे, जिसके बाद मोटी रकम की निकासी करते थे.
बिजली विभाग के कर्मी ने की थी शिकायतः बिहार शरीफ मुख्यालय के लहेरी थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में ऐसे ही ठगी हुई थी. बिजली विभाग के स्टाफ राजकुमार 26 फरवरी को एटीएम में पैसा निकासी के लिए पहुंचा था. जैसे ही उसने अपना कार्ड एटीएम में डाला फंस गया. जिसके बाद उनसे वहां दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल किया. फोन पर उसे तीन से चार बार पिन कोड डालने की बात कही गयी. इसके बाद भी एटीएम नहीं निकल पाया. उसके कुछ ही देर बाद डेढ़ लाख रुपए की निकासी हो गयी थी.