नालंदा: हरनौत एवं कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र में लोगों के साथ की जा रही छिनतई के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर राहत की सांस ली है. पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गये अपराधियों के खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डाॅ शिब्ली नोमानी ने बताया कि नूरसराय थाना क्षेत्र के तीन फोटोग्राफर को फोटो शूट करने के बहाने बुलाया गया था और इसी दौरान हरनौत थाना के पोरई गांव के पश्चिम पंचाने नदी के किनारे हथियार का भय दिखा कर मोटरसाईकिल, कैमरा और 4200 रुपये नकद लूट लिए गए थे.