नालंदा: 20 फरवरी को बिहार शरीफ के लहेरी थाना इलाके में एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर के साथ 16 गोली भी पुलिस ने बरामद किया. इसकी जानकारी सदर डीएसपी इमरान परवेज ने प्रेस वार्ता कर दी.
नालंदा में टिक-टॉक बॉय हत्याकांड का खुलासा, सुपारी देकर चाचा ने कराई थी हत्या - Tiktok Boy murdered
राज आर्यन और आकाश के झगड़े का फायदा उठाकर राज आर्यन के चचेरे भाई और चाचा ने उसे मारने के लिए अर्णव को 19 हजार रुपये की सुपारी दे दी. इन पैसों से अर्णव ने आकाश के साथ मिलकर हथियार और कुछ गोलियां खरीदी और हत्या की घटना को अंजाम दिया.
घटना के संबंध मे डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि मृतक राज आर्यन का झगड़ा कुछ दिनों पहले नवादा में अर्णव और आकाश के साथ कैमरे को लेकर हुई थी. राज आर्यन और आकाश के झगड़े का फायदा उठाकर राज आर्यन के चचेरे भाई और चाचा ने उसे मारने के लिए अर्णव को 19 हजार रुपये की सुपारी दे दी. इन पैसों से अर्णव ने आकाश के साथ मिलकर हथियार और कुछ गोलियां खरीदी और हत्या की घटना को अंजाम दिया.
घटना के बाद से आरोपी थे फरार
डीएसपी ने बताया कि घटना के दिन अर्णव और आकाश ने फोन कर राज आर्यन को बाहर मिलने के लिए बुलाया. मौका देखते ही राज आर्यन को अर्णव ने पीछे से गोली मार दी. घटना के बाद दोनों अभियुक्त वहां से फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच के लिये टीम का गठन कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी. कई दिनों की छापेमारी के बाद पुलिस ने बिहार शरीफ से ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.